Sawal Public Ka with Padmaja Joshi | Hijab को लेकर ईरान में लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है। 22 साल की महसा अमिनी (Mahsa Amini) की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोग सड़क पर उतरकर अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं। बता दें कि इस विरोध प्रदर्शन में अब तक कम से कम 92 लोगों की मौत हो चुकी है.वहीं भारत में कुछ 'कट्टर लोग' हिजाब को लेकर देश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। ओवैसी जैसे नेता इस मामले पर राजनीति करके मुसलमानों को बरगला रहे हैं। लेकिन जब रुपाली को हिजाब ना पहनने पर मार दिया जाता है, तो यही चुप हो जाते हैं। अब सवाल ये है कि महसा अमीनी से रुपाली तक...हिजाब के कितने शिकार ? देखिए, Sawal Public Ka इसी मुद्दे पर Padmaja Joshi के साथ...#sawalpublickalive #hijabprotest #iranhijabrow #hindinews #timesnownavbharat