Sawal Public Ka | Modi को महिला आरक्षण का क्रेडिट तो राहुल लाए OBC कार्ड ?
Sawal Public Ka with Navika Kumar | बुधवार और गुरुवार को संसद में महिला आरक्षण विधेयक (Women Reservation Bill) पर चर्चा के बीच Congress Other Backward Classes (OBC) को लुभाने की कोशिश करती नजर आई। Rahul Gandhi ने खुद Lok Sabha में इस आरोप का नेतृत्व किया और BJP पर OBC समुदायों को सत्ता से बाहर रखने का आरोप लगाया। मंडल विरोधी प्रदर्शनों का समर्थन करने और वर्षों तक खुद ओबीसी की अनदेखी करने के बाद, पार्टी धीरे-धीरे अपना रुख बदलती नजर आ रही है। तो सवाल है - मोदी को क्रेडिट तो राहुल लाए OBC कार्ड ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited