Sawal Public Ka: Narendra Modi का ऐसा 'अस्त्र'.. बिना लड़े पूरा विपक्ष पस्त ?

Sawal Public Ka | 2024 का चुनाव निकट है और मुसलमानों की मोदी से नजदीकी विपक्ष के लिए बड़ा सिरदर्द बनती जा रही है | कर्नाटक के प्रसिद्ध कलाकार राशिद अहमद कादरी ने नई दिल्ली में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार Padma Shri प्राप्त करने के बाद PM Modi को धन्यवाद दिया। कादरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के सत्ता में आने के बाद उन्होंने सम्मान पाने की उम्मीद खो दी थी क्योंकि उन्हें लगा था कि भगवा पार्टी एक मुस्लिम को पुरस्कृत नहीं करेगी, यह कहते हुए कि पीएम मोदी ने उन्हें गलत साबित कर दिया।