Sawal Public Ka | Navika Kumar: 150 देशों में अलर्ट, भारत में लोकतंत्र खतरे में ?

Sawal Public Ka: आज Congress के Shashi Tharoor सहित कई सांसदों ने Apple से प्राप्त संदेशों/ईमेल के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए। कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi के कार्यालय में तीन लोगों को इसी तरह के संदेश मिले। Mahua Moitra ने यह भी दावा किया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख Akhilesh Yadav और आम आदमी पार्टी के Raghav Chaddha के साथ-साथ सीपीएम महासचिव Sitaram Yechuri और कांग्रेस के Pawan Khera को भी हैकिंग के प्रयासों की चेतावनी दी गई थी।