Sawal Public Ka | Navika Kumar : 2024 में 'फाइनल' चुनाव फिर भी विपक्ष में बिखराव ?
Sawal Public Ka | ऐसे समय में जब 2024 के लोकसभा चुनावों के संदर्भ में विपक्षी एकता की नए सिरे से बात हो रही है | Congress अन्य दलों के साथ बातचीत कर रही है और कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन अगले साल सत्ता में आएगा। फिलहाल सबसे बड़ी परेशानी ये है कि विपक्ष में सभी बड़े नेता हैं और सभी खुद को पीएम पद का दावेदार मानते हैं | ऐसे में 2024 चुनाव किसके नेतृत्व में विपक्ष लड़ेगा यह कहना अभी मुश्किल है |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited