Sawal Public Ka | Navika Kumar: 24 का सीक्रेट पर्चा, पोलराइजेशन Vs एंटी पोलराइजेशन ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीतिक तैयारी में जुटे हुए हैं। यही वजह है कि उन्होंने पिछले कुछ दिनों में कई सियासी दिग्गजों से मुलाकात की। केंद्र में सत्ता संभाल रही BJP के खिलाफ वो विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में जुटे हैं। इसी के मद्देनजर उन्होंने पटना में विपक्षी दलों की बैठक (Opposition Party Meeting in Patna) बुलाने का प्लान बनाया है। वहीं दूसरी ओर Bageshwar Dham सरकार के बिहार में आने से नीतीश को यह भी डर है कि कहीं बाबा से प्रभावित होकर जनता बीजेपी को अपना समर्थन दे दे।