Sawal Public Ka | Navika Kumar | 80 के Kharge से कांग्रेस में नया 'दौर' ? | Congress President Election
Veteran Congress leader Mallikarjun Kharge और Shashi Tharoor ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन शुक्रवार, 30 सितंबर को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। Digvijay Singh, जो शुक्रवार सुबह तक पद के लिए दौड़ में थे, खड़गे के प्रवेश के बाद दौड़ से बाहर हो गए। Kharge ने गुरुवार को राजस्थान के सीएम Ashok Gehlot द्वारा राज्य में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले की घोषणा के बाद दौड़ में प्रवेश किया। सूत्रों की मानें तो खड़गे इस दौड़ में सबसे आगे हैं और उन्हें गांधी परिवार का समर्थन भी मिलता दिख रहा है | #SawalPublicKa #NavikaKumar #CongressPresidentElection #HindiNews #TimesNowNavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited