Sawal Public Ka | Navika Kumar | Amit Shah-Yogi Adityanath की UP से हुंकार.. इस बार 300 पार ?

Sawal Public Ka with Navika Kumar | आगामी Lok Sabha Elections को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। जहां एक ओर विपक्ष PM Modi और CM Yogi का तोड़ ढ़ूंढ़ती हुई नजर आ रही है। वहीं जनता राज्यों में हुए हिंसक दंगों से त्रास्त होकर 'योगी मॉडल' की मांग कर रही हैं। 2024 चुनाव से पहले मोदी देश बड़े बदलाव लाने की कोष कर रहे हैं वहीं विपक्ष अब तक यह निर्णय नहीं कर पाया है कि 2024 चुनाव में मोदी से सीधी टक्कर कौन लेगा ?