Sawal Public Ka: 36 घंटे से चल रही बीबीसी (BBC) के दिल्ली-मुंबई दफ्तरों (Delhi-Mumbai Office) पर Income Tax के सर्वे से देश की सियासत गर्मा गई है। जिसके बाद विपक्षी दल इस मामले पर मोदी सरकार को घेरने में लग गई है। कुछ विपक्षी दल इसे BBC की PM Modi पर बनी डॉक्यूमेंट्री से जोड़ रहे हैं। वहीं सवाल पब्लिक का है कि यो मुद्दा Narrative का है कि टैक्स का ?