Sawal Public Ka | Navika Kumar : Biden कहें ग्लोबल लीडर..कांग्रेस को '24' का डर?

जहां एक ओर PM Modi ने G-7 Summit में पूरी दुनिया को अपनी World Leadership Quality का परिचय दिया है, वहीं दूसरी ओर Papua New Guinea में जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान किया गया, उसे देखकर पूरी दुनिया PM के मजबूत व्यक्तित्व पर विश्वास करती दिख रही है। हालांकि विपक्ष को तगड़ा झटका भी लगता नजर आ रहा है। इस पर सवाल यह उठता है कि क्या PM Modi के विश्वगुरु की छवि से विपक्ष का 24 चुनाव का प्रोपेगेंडा फेल हो जाएगा ?