Sawal Public Ka| Navika Kumar | क्या जितनी जरूरत थी उतना देश का Defence Budget बढ़ा ?| Hindi News
Updated Feb 2, 2023, 08:51 PM IST
2023-24 के defence budget में 12.95 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी - ₹5.25 लाख करोड़ से ₹5.94 लाख करोड़ - सेना को नए लड़ाकू जेट, पनडुब्बी और टैंक, वित्त सहित उन्नत हथियार प्रणालियों को विकसित करने और/या खरीदने की अनुमति देने के लिए Finance Minister Nirmala Sitharaman ने सरकार का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पूंजीगत व्यय का बजट लगभग 10,000 करोड़ बढ़ाकर 1.62 लाख करोड़ कर दिया गया है। 2022-23 में राजस्व व्यय का बजटीय आवंटन ₹2.39 लाख करोड़ था |#sawalpublicka #budget2023 #defencebudget2023 #indiachinaclash #timesnownavbharat #hinidnews