Sawal Public Ka With Navika Kumar: Operation Sheesh Mahal के तहत Times Now Navbharat द्वारा एक विशेष रहस्योद्घाटन में, यह पता चला कि Delhi के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal के सिविल लाइंस स्थित आधिकारिक घर के Renovation पर लगभग 45 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। वहीं गुरुवार 'नवभारत' पर CM Kejriwal के शीशमहल की Exclusive तस्वीर सामने आई है। दूसरी तरफ 'Operation Sheesh Mahal' का बड़ा असर हुआ है। खबर है कि सीएम केजरीवाल के शीशमहल के निर्माण से जुड़ी फाइल की जांच शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार शीशमहल से जुड़ी 47 फाइल जांच टीम ने लीं।