Sawal Public Ka | Navika Kumar | दाग जबरदस्त लेकिन केजरीवाल चुनावों में व्यस्त ? | Delhi Excise Policy
Enforcement Directorate (ED) ने गुरुवार को कहा कि विवादास्पद दिल्ली आबकारी नीति (Controversial Delhi Excise Policy) लागू होने से पहले कुछ शराब कंपनियों को लीक कर दी गई थी। ED ने अपनी जांच में पाया कि दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM Manish Sisodia) और कई अन्य VIPs ने डिजिटल साक्ष्य को नष्ट करने के लिए लगभग 140 मोबाइल फोन बदले। ईडी ने इन निष्कर्षों के बारे में Special Prevention of Money Laundering Act (PMLA) अदालत को सूचित किया।#sawalpublicka #delhiexcisepolicy #manishsisodia #delhiliquorpolicy #arvindkejriwal #aap #hindinews #timesnownavbharat
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited