Sawal Public Ka with Navika Kumar | Indonesia के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने नवंबर में G20 शिखर सम्मेलन के अंत में आधिकारिक तौर पर इसे PM Modi को सौंप दिया था। G20 देशों का एक समूह है जो वैश्विक अर्थव्यवस्था की योजनाओं पर चर्चा करने के लिए मिलता है। सवाल यह है कि इतने बड़े सम्मेलन की आगवानी करने का मौका अगर India को मिल रहा है तो विपक्ष को इससे दिक्कत क्या है?