Sawal Public Ka With Navika Kumar | Karnataka में हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब Supreme Court तक पहुंच गया है। कोर्ट में दो जजों ने अलग-अलग फैसला सुनाया है। जिसके बाद अब इस मामले को बड़ी बेंच को भेज दिया गया है। इधर इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक रंग भी खूब दिया जा रहा है। लेकिन सवाल है कि Hijab के आड़ में महिलाओं पर कट्टरपंथी सोच क्यों थोपा जा रहा है ?#sawalpublicka #navikakumar #hijabrow #karnatakagovernment #hindinews #timesnownavbharat