Sawal Public Ka | Navika Kumar | 'INDIA' में नीतीश न्यू चैलेंजर..राहुल को देंगे टक्कर ?
Sawal Public Ka | New Parliament भवन में अपना पहला सत्र आयोजित करने की तैयारी के साथ, कई बदलावों के बीच स्टाफ सदस्यों को नई वर्दी मिलने की संभावना है। जहां संसद में मार्शलों को सफारी सूट की जगह क्रीम रंग के कुर्ते मिलेंगे, वहीं पीजीडी यानी संसद की सुरक्षा करने वाले सुरक्षा समूह को भी नई वर्दी मिलेगी। महिला कर्मचारियों को पुरानी की जगह नई डिजाइन की साड़ियां मिलेंगी। इन कपड़ों पर कमल के फूल का डिजाईन होने से विवाद खड़ा हो गया है |
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited