Sawal Public Ka | Navika Kumar | चीन पर सरकार मौन, संसद में पूछ रहा कौन | India China Clash

संसद के चल रहे winter session का 10वां कार्य दिवस सोमवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। शुक्रवार को दोनों सदनों- Rajya Sabha और Lok Sabha में Arunachal Pradesh के Tawang सेक्टर में भारत-चीन सैनिकों की झड़प को लेकर हंगामा हुआ, क्योंकि विपक्ष सीमा मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने की अपनी मांग पर अड़ा हुआ था। India-China Border Issue पर रक्षा मंत्री Rajnath Singh के जवाब के बावजूद, विपक्ष ने लोकसभा और राज्यसभा में walkout किया। Rajnath Singh ने भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच झड़प पर संसद को जानकारी दी।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited