Sawal Public Ka With Navika Kumar | दिल्ली के मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने अगले महीने से बंद किए जा रहे 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम को लेकर भाजपा पर पलटवार किया। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोप लगाया है कि भाजपा अधिकारियों पर मनमाने ढंग से कार्यक्रम स्थगित करने का दबाव बना रही है। दिल्ली के निवासियों को स्वस्थ रहने में मदद करने के लिए पिछले साल 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम शुरू किया गया था। इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित प्रशिक्षकों द्वारा मुफ्त में योग सिखाया जाता है। Covid-19 के बाद की जटिलताओं से पीड़ित हजारों लोगों ने योग से लाभ उठाया है। Coronavirus महामारी के दौरान, ऑनलाइन योग कक्षाएं आयोजित की गईं। होम आइसोलेशन में 4,500 कोविड-संक्रमित मरीज इससे लाभान्वित हुए। इनमें से 2,000 को बहुत गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं थीं।#sawalpublicka #navikakumar #arvindkejriwal #indiancurrency #HindiNews #TimesNowNavbharat