Sawal Public Ka With Navika Kumar | भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से Delhi के कई इलाके बाढ़ और जलभराव की चपेट में हैं। वहीं दो दिनों की भारी बारिश के कारण हुए गंभीर जलजमाव पर जनता के गुस्से को देखते हुए Arvind Kejriwal ने कहा कि शहर की प्रणालियाँ "ऐसी अभूतपूर्व बारिश के लिए डिज़ाइन नहीं की गई थीं"। उनके इस बयान बाद जनता के साथ वह बीजेपी के भी निशाने पर आ गए हैं |