Sawal Public Ka Live with Navika Kumar | सत्तारूढ़ BJP और Congress MP Mallikarjun Kharge के विवादित बयान को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में विवाद हो गया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं - जिनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और किरेन रिजिजू शामिल हैं - ने विपक्षी पार्टी प्रमुख से माफी की मांग की है। हालांकि, खड़गे ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और जोर देकर कहा कि संसद के बाहर की गई टिप्पणियों पर संसद के अंदर चर्चा नहीं की जा सकती। सोमवार को खड़गे - कांग्रेस शासित राजस्थान में Rahul Gandhi की अगुवाई वाली Bharat Jodo Yatra में - सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर China के बार-बार होने वाले सीमा उल्लंघनों पर हाल ही में इस महीने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हमला किया।