Sawal Public Ka | Navika Kumar | 'OBC प्रधानमंत्री' का जाति पर जवाब..हिंदू एकजुट?
Sawal Public Ka With Navika Kumar | Lok Sabha Election नजदीक आ रहे हैं। सभी राजनीतिक दल अपना चुनावी षडयंत्र रच रहे हैं। बता दें कि Congress नेता Rahul Gandhi पर आजकल एक नया जुनून सवार हो गया है और यह जुनून है ओबीसी वोट और जाति जनगणना का। चूंकि Bihar में जातीय जनगणना (Cast Census) के नतीजे जारी हो गए हैं। वहीं Chattisgarh में PM Modi ने जातिगत जनगणना पर परोक्ष रुप से हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर देश को तबाह करना चाहती है। तो सवाल है कि क्या राहुल का 'जाति नहला' पर नरेन्द्र मोदी का दहला ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited