Sawal Public Ka | Navika Kumar: PFI के लिए रोने वाले..Bajrang dal को बैन करेंगे ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: Karnataka Assembly election को देखते हुए PM Modi धुआंधार चुनावी रैली कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज कर्नाटक के होसपेत शहर में रैली को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने Congress manifesto को लेकर बयान दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय बजरंगबली बोलने वालों को ताले में बंद करने का संकल्प ले रहे है।

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited