Sawal Public Ka | Navika Kumar: PM Modi-Jinping मुलाकात पर 'तमाशा' क्यों ?
Sawal Public Ka With Navika Kumar: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (Brics Summit) के दौरान South Africa में मंच साझा करते समय प्रधान मंत्री Narendra Modi और चीनी राष्ट्रपति Xi Jinping के बीच एक संक्षिप्त बातचीत के बाद, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने वर्तमान संबंधों पर "स्पष्ट और गहन विचारों का आदान-प्रदान" किया। राष्ट्रपति शी ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-भारत संबंधों में सुधार दोनों देशों और लोगों के साझा हितों को पूरा करता है, और शांति, स्थिरता के लिए भी अनुकूल है।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited