Sawal Public Ka With Navika Kumar | कर्नाटक में चुनावी संग्राम चरम पर है | बीजेपी लगातार विरोधियों पर वार कर रही है | बल्लारी में एक चुनावी सभा संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 'द केरला स्टोरी' का जिक्र किया और कहा कि सत्ता के लालच में कांग्रेस ने आतंकवाद से समझौता कर लिया | पीएम मोदी ने फिल्म का समर्थन किया और कहा कि यह फिल्म आतंकवाद के बदसूरत सच को दिखाती है और आतंक को उजागर करती है।