Sawal Public Ka with Navika Kumar | BBC के विवादित Documentary 'India: The Modi Question' को लेकर देश में बवाल मचा हुआ है। भारत सरकार इस डॉक्यूमेंट्री को प्रधानमंत्री और देश के खिलाफ प्रोपेगेंडा बता चुकी है। वहीं विपक्ष लगातार हमलावर है। लेकिन सवाल पब्लिक का है कि क्या PM Modi के विरोध में विदेशी ताकतों का 'टूलकिट' खुद विपक्ष बन रहा है ?