Sawal Public Ka With Navika Kumar: केंद्रीय मंत्री Smriti Irani ने आज राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी America में एक महिला Sunita Vishwanath के साथ बैठे हैं, जो महिला जॉर्ज सोरोस द्वारा फाइनेंशियली फंडेड है। इसका खुलासा सिर्फ राहुल गांधी कर सकते हैं कि वह उस महिला से क्यों मिले? BJP ने इस विषय को पहले भी उठाया था कि किस तरह जॉर्ज सोरोस हिंदुस्तान में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी हुई सरकार को हटाना चाहते हैं।