Burqa और Hijab को लेकर कई देशों में बढ़ते बवाल के बीच Mumbai से हैरान करने वाली खबर आई है। इकबाल महमूद शेख नामक शख्स ने अपनी पत्नी Rupali को इसलिए गला रेतकर मार डाला कि वह मुस्लिम रीति रिवाज नहीं मान रही थी और बुर्का नहीं पहनती थी। रुपाली ने इकबाल से Interreligion Marriage किया था, लेकिन वह इकबाल की जोर जबर्दस्ती से तंग आकर Talaq मांग रही थी। तलाक के पूर्व ही आरोपी ने उसकी जघन्य हत्या कर डाली। महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और कुरीति पर आज Sawal Public Ka में होगी जोरदार बहस | #SawalPublicKa #RupaliMurderCase #NavikaKumar #HindiNews #TimesNowNavbharat