Sawal Public Ka | Navika Kumar | कृष्ण के उपदेशों को जिहाद क्यों बताया ? | Shivraj Patil | Bhagwat Geeta

Sawal Public Ka with Navika Kumar | पूर्व मंत्री और Congress के दिग्गज नेता Shivraj Patil ने अपनी 'जिहाद' टिप्पणी पर सफाई दी और कहा कि जब उन्होंने कहा कि कृष्ण ने अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया तो उनका क्या मतलब था। "क्या आप कृष्ण के सबक को अर्जुन Jihad कहेंगे? नहीं। मैं यही कह रहा था," पाटिल को पत्रकारों को डांटने के बाद समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक वीडियो में स्पष्ट करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, "यह जिहाद का संदेश है कि आप क्या कह रहे हैं," उन्होंने कहा और फिर एक पत्रकार को एक सवाल पूछने पर रोक दिया। उन्होंने यह भी समझाया कि जिहाद हिंदू धर्म के अनुसार क्या है और कहा कि महात्मा गांधी की हत्या को जिहाद माना जाएगा।#SawalPublicKa #ShivrajPatil #JihadRow #BhagwatGeeta #HindiNews #TimesNowNavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited