Sawal Public Ka | Navika Kumar: UCC की चर्चा भर से विपक्ष खंड-खंड..आगे क्या ?
Sawal Public Ka With Navika Kumar: मंगलवार को प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Uniform Civil Code (यूसीसी) की वकालत की और कथित तौर पर इसके खिलाफ अल्पसंख्यक समुदायों को भड़काने के लिए विपक्षी दलों पर हमला बोला। प्रधानमंत्री का बयान 22nd Law Commission द्वारा 30 दिनों के भीतर यूसीसी पर जनता और "मान्यता प्राप्त" धार्मिक संगठनों के विचार आमंत्रित करने के एक सप्ताह बाद आया है। पीएम मोदी के इस बयान के बाद जहां विपक्ष में खलबली मची हुई है | वहीं इसे 2024 लिए BJP का मुख्य मुद्दा भी माना जा रहा है |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited