Sawal Public Ka With Navika Kumar | Operation Sheesh Mahal | पिछले दिनों Punjab में कार्यक्रम को कवर करने गई नवभारत की टीम को पंजाब पुलिस ने झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मामले में Punjab-Haryana High Court ने 'नवभारत' की टीम को Interim Bail दे दी। जिसके बाद जेल का अपना अनुभव बताते हुए Reporter Bhawana Kishore, ड्राइवर Parminder, कैमरामैन Mrityunjay तीनों बेहद भावुक भी हुए। आज 'सवाल पब्लिक का' है - 'शीशमहल' पर जवाब मांगा..'सर जी' की जुबान पर ताला ?