Sawal Public Ka | Navika Kumar : देश सचमुच बदल गया या सिर्फ डंका पीटा गया ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | PM Modi के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 30 मई को नौ साल का कार्यकाल पूरा करेगी। जहां BJP इस मौके पर खास कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी में है | वहीं विपक्ष ने मोदी सरकार से उनके 9 साल के कार्यकाल 9 सवाल पूछे हैं | नरेंद्र मोदी देश और विदेश दोनों में काफी लोकप्रिय हैं | यही कारण है कि क्यों भारत की जनता नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को भारी बहुमत से सत्ता में लाती है | 2024 के चुनाव में पीएम मोदी के सामने विपक्ष का कौन सा चेहरा होगा यह कहना अभी जल्दबाजी होगी |

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited