Sawal Public Ka | Navika Kumar | साजिश से पर्दा हटेगा...मोदी किसी को मौका नहीं देंगे ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | सीबीआई बालासोर ट्रेन दुर्घटना (Balasore Train Accident) की जांच अपने हाथ में ले चुकी है, जिसमें कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1,100 लोग घायल हो गए। ओडिशा में दो यात्री ट्रेनों और एक मालगाड़ी की दुर्घटना के एक दिन बाद, ओडिशा पुलिस द्वारा दर्ज केस को केंद्रीय एजेंसी अपने हाथ में लेगी। वहीं ममता बनर्जी बालासोर ट्रेन हादसे में सीबीआई जांच से थोड़ा परेशान दिख रही हैं |