Sawal Public Ka | Navika Kumar | 'मोदी' ने राहुल का खेल बिगाड़ा..या राहुल 'हिटविकेट' ?
Sawal Public Ka With Navika Kumar | Modi Surname Case मामले में Surat Court ने Congress नेता Rahul Gandhi को 2 साल की सजा सुनाई है। जिसके बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। वहीं बीते दिनों लोकसभा सचिवालय ने उन्हें सरकारी आवास खाली करने का आदेश भी जारी कर दिया है। अब इसको लेकर congress party लगातार Modi सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि मोदी सरकार में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है। लेकिन इनसब के बावजूद अभी तक इस मामले में कांग्रेस Supreme Court नहीं गई है। वहीं मंगलवार को PM Modi ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दलों ने मिलकर भ्रष्टाचारी बचाओ अभियान छेड़ा है। लेकिन सवाल पब्लिक का है कि अगर राहुल कोर्ट नहीं जाएंगे..फिर क्या करेंगे ?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited