Sawal Public Ka With Navika Kumar | उत्तर प्रदेश में Yogi Adityanath के नेतृत्व वाली सरकार राज्य भर की विभिन्न जेलों में बंद खूंखार अपराधियों और उनके गुर्गों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक यूपी पुलिस ने शराब माफिया, वन माफिया, अवैध बालू खनन, मवेशी तस्करी समेत अन्य पर नकेल कसने के लिए 61 अपराधियों की सूची तैयार की है | योगी साफ संकेत दे दिया है कि उत्तर प्रदेश में केवल कानून का राज चलेगा किसी माफिया या अपराधी का नहीं |