Union finance minister Nirmala Sitharaman ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में प्रस्ताव सात प्राथमिकताओं के आसपास थे: समावेशी विकास, अंतिम मील तक पहुंचना, बुनियादी ढांचा और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र। बजट का मुख्य आकर्षण personal income tax से जुड़ी पांच बड़ी घोषणाएं रहीं, जिसमें नई टैक्स व्यवस्था के तहत tax slab में बदलाव भी शामिल है | Budget 2023 से जुड़ी खास बातों पर मोदी सरकार के मंत्रियों से टाइम्स नाउ की एडिटर-इन चीफ नाविका कुमार ने खास खास बातचीत की | #sawalpublicka #navikakumar #budget2023 #congress #unionbudget #taxslab #modigovernment #nirmalasitharaman #hindinews #timesnownavbharat