Sawal Public Ka | Navika Kumar: मोदी-योगी का 'योग' Vs विपक्ष में जोड़-तोड़ !

Sawal Public Ka With Navika Kumar | Maharashtra में सियासी उठा पटक जारी है | जिसमें PM Modi के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जबरदस्त फायदा हुआ है। पिछले साल, Shiv Sena नेता एकनाथ शिंदे ने अपने 40 समर्थकों के साथ उद्धव ठाकरे के खेमे से अलग होकर भाजपा के साथ सरकार बनाई थी और अब NCP नेता Ajit Pawar ने भी अपने पार्टी सहयोगियों के साथ दूसरी बगावत शुरू की और भाजपा के मंत्रिमंडल में शामिल हो गए | अब देखना ये है की मोदी का '2047 मिशन'..विपक्ष को सिर्फ '24' की टेंशन?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited