Sawal Public Ka | Navika Kumar: Yogi-Amit Shah मिशन में आज से जुट गए..प्लान क्या है ?

Sawal Public Ka With Navika Kumar: Congress ने भले ही Karnataka Assembly का चुनाव जीत लिया हो पर 2024 की राह उसके लिए आसान नहीं होगी। जहां BJP अपने मिशन 2024 को लेकर एक पुख्ता रणनीति के साथ चल रही है। वहीं विपक्ष अभी भी एकजुट होने की कोशिश में लगा हुआ है। ऐसे में मोदी-योगी की जोड़ी से पार पाना विपक्ष के लिए आसान नहीं होगा।