Sawal Public Ka: माइक ON है, राहुल संसद से कहां गायब हैं | Navika Kumar

Sawal Public Ka With Navika Kumar: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi की लंदन यात्रा के दौरान उनकी टिप्पणी पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री Anurag Thakur ने कहा कि लोकसभा में वायनाड के सांसद की उपस्थिति संसद में सांसदों की औसत उपस्थिति से कम है। हाल ही में राहुल गांधी ने लंदन में आरोप लगाया कि संसद में विपक्षी नेताओं के कामकाज के microphone अक्सर खामोश कर दिए जाते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, "उन्हें संसद में आना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना है कि उन्हें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, लेकिन लोकसभा में उनकी उपस्थिति संसद में सांसदों की औसत उपस्थिति से कम है।#sawalpublicka #navikakumar #rahulgandhi #budgetsession2023 #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited