Sawal Public Ka: हिंदू नरसंहार का सच Oscars 2023 से दिखेगा ?
Sawal Public Ka with Navika Kumar | आगामी Oscars पुरस्कारों के लिए The Kashmir Files को शॉर्टलिस्ट किए जाने की खबर चर्चा में है। हालांकि, तकनीकी रूप से ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किए जाने और एलिमिनेशन लिस्ट में जगह बनाने के बीच अंतर है। फिल्म निर्माता Vivek Agnihotri ने ट्विटर पर अपनी खुशी व्यक्त की और अपनी व्यापक रूप से प्रशंसित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को Oscars 2023 की दौड़ में शॉर्टलिस्ट किए जाने की बड़ी घोषणा की। कश्मीर फाइल्स ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली पहली Covid Pandamic के बाद की हिंदी फिल्म बनकर Box Office पर रिकॉर्ड तोड़ दिया।
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited