Sawal Public Ka | PFI के देशतोड़ो प्लान के सबूत मिल गए हैं? | NIA | ED Raid | OMA Salam | Hindi News

NIA, ED raids PFI | National Investigation Agency (NIA) ने बीते गुरुवार को Popular Front of India (PFI) से जुड़ी संदिग्ध आतंकी-वित्त पोषण गतिविधियों (terrorist-financing activities) पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 15 राज्यों में कई छापे मारे। PFI chairman OMA Salam सहित कुल 45 लोगों को गिरफ्तार किया गया। NIA इससे पहले पीएफआई से जुड़े एक दर्जन से अधिक मामलों की जांच कर चुकी है जिसमें 355 लोगों को चार्जशीट किया गया है और 46 को दोषी ठहराया गया है।#SawalPublicKa #PFI #NIARaidsPFI #EDRaidsPFI #OMASalamArrested #HindiNews #TimesNowNavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited