Sawal Public Ka | PM को 'नीच' कहना, AAP की ये कैसी मानसिकता वाली राजनीति ? | AAP on PM Modi

Sawal Public Ka with Navika Kumar | गुजरात AAP अध्यक्ष गोपाल इटालिया (Gujarat AAP President Gopal Italia) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह पीएम मोदी को असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हुए 'गाली' देते (Gujarat AAP Chief Gopal Italia on PM Modi) नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो 2019 का है। "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक 'नीच' व्यक्ति हैं। मैं साबित नहीं कर सकता लेकिन मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या इससे पहले देश के किसी पूर्व प्रधान मंत्री ने वोट डालने के लिए इतनी नौटंकी की है? ये 'नीच' किस्म का शख्स यहां रोड शो कर रहा है, इटालिया ऐसा कहते सुनाई दिए।#sawalpublicka #gujarataapchief #gopalitaliaonpmmodi #hindinews #timesnownavbharat

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited