Sawal Public Ka | भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee पर Congress के एक पदाधिकारी की विवादित टिप्पणी के समय पर सवाल उठाया है। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समन्वयक Gaurav Pandhi ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला करते हुए कहा कि दिवंगत भाजपा नेता ने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान "ब्रिटिश मुखबिर" के रूप में काम किया। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने Twitter पर वाजपेयी पर तंज कसते हुए लिखा, संयोग से आज Muhammad Ali Jinnah का जन्मदिन है।#sawalpublicka #congress #atalbiharivajpayee #congress #jinnah #hindinews #timesnownavbharat