Sawal Public Ka With Navika Kumar | 2014 में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद विकास की गति को एक नई रफ्तार मिली है। जिस प्रोजेक्ट का शिल्यानास सरकार करती है उसे अपने नियमित समय में पूरा भी कर दे रही है। वहीं कांग्रेस शासन में ऐसा बहुत कम हुआ है। सवाल यह है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मुद्दा सरकार द्वारा किया काम रहेगा या विपक्ष का बयानबाजी ? #sawalpublicka pmmodivsopposition #loksabhaelection2024 #rahulgandhi #nitishkumar #timesnownavbharat