Sawal Public Ka with Navika Kumar | Gujarat Assembly Election और Delhi Civic Polls से पहले BJP और AAP आमने-सामने हैं। सत्येंद्र जैन के जेल कार्यकाल से जुड़े कई विवादों ने आप-बीजेपी के मतभेदों को तेज कर दिया है। Tihar Jail से Satyendra Jain के मसाज वीडियो को लेकर हंगामे के बीच BJP ने दिल्ली के मंत्री को कथित तौर पर बाहर से खाना परोसे जाने के नए फुटेज पर सवाल उठाया. वीडियो में दिल्ली के मंत्री को उसी कोठरी में देखा जा सकता है, जहां उन्हें पहले मालिश करवाते हुए देखा गया था। एक व्यक्ति बाहर से आकर उसे खाना परोसता है और उसके पास कूड़ादान भी रख देता है। बिस्तर पर कई डिस्पोजेबल बॉक्स देखे जा सकते हैं।