Sawal Public Ka: सड़क से संसद तक PM Modi की एनर्जी का मुकाबला कोई दूसरा नेता कर सकता है ?

Sawal Public Ka | Karnataka में 10 May को होने वाले Assembly Elections के लिए प्रचार के अंतिम दिन से एक दिन पहले Prime Minister Narendra Modi ने रविवार को शहर में एक विशाल रोड शो किया, जिसमें मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में उत्साही भीड़ उमड़ी हुई थी। सिर्फ यही नहीं पीएम मोदी ने हर बार की तरह इन चुनावों के लिए फिर से पूरी ताकत झोंक दी है। तो सवाल है - सड़क से संसद तक PM Modi की एनर्जी का मुकाबला कोई दूसरा नेता कर सकता है ?

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited