Sawal Public Ka: बंगाल पर PM Modi के फैसले का टाइम आ गया ?

Sawal Public Ka: Union Minister Smriti Irani ने रविवार को West Bengal में शनिवार को हुए Panchayat Elections के दौरान हुई हिंसा (Bengal Violence) को लेकर सत्तारूढ़ Trinamool Congress (TMC) पर निशाना साधा। ईरानी ने कहा कि TMC ने पंचायत चुनाव को "मौत का खेला" बना दिया है। उन्होंने Congress leader Rahul Gandhi से पूछा कि क्या उन्हें यह "मौत का खेला" स्वीकार है. ईरानी की यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 20 लोगों के मारे जाने के बाद आई है। हालांकी TMC ने हिंसा में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited