Sawal Public Ka: Congress नेता Rahul Gandhi सोमवार तक संसद में वापस लौटने के योग्य हो सकते हैं | Supreme Court ने शुक्रवार को Criminal Defamation Case में उनकी सजा पर रोक लगा दी और सदन में उनकी सदस्यता के पुनरुद्धार का मार्ग प्रशस्त कर दिया। कोर्ट के इस फैसले के बाद Congress जोश में है। लेकिन दूसरी तरफ I.N.D.I.A. के कुछ सहयोगी दलों की चुनौती भी बढ़ने वाली है।