Sawal Public Ka | Former Congress President Rahul Gandhi को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्र को पत्र लिखे जाने के मुद्दे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि केसी वेणुगोपाल ने दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था में ढिलाई का हवाला देते हुए फिर से गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस द्वारा तब कोई घेरा नहीं बनाया गया था, एक और उदाहरण जिसमें खुफिया एजेंसी के लोग कंटेनर में घुसे थे। उन्होंने कहा कि अब हम पंजाब और कश्मीर जा रहे हैं और ये बेहद संवेदनशील इलाके हैं. भारत जोड़ो यात्रा एक यज्ञ है, एक तपस्या है; "राक्षस" इसमें बाधा डाल रहे हैं। सवाल पब्लिका का शो में बड़ा सवाल है कि Z+ वाले राहुल की सुरक्षा पर किस बात का हंगामा ?#sawalpublicka #congress #rahulgandhisecuritycontroversy #bharatjodoyatra #pawankhera #hindinews #timesnownavbharat