Sawal Public Ka: नेहरू नाम, Rahul Gandhi से मोदी का नया संग्राम !

Sawal Public Ka with Navika Kumar | जैसा कि Congress और विपक्ष ने मांग की कि PM Modi, Adani issue पर जवाब दें, पीएम ने Rajya Sabha में अपने भाषण के दौरान गांधी-नेहरू परिवार पर हमला करके आसानी से विषय को टाल दिया। अपने भाषण में, पीएम मोदी ने उल्लेख किया कि परिवार 'नेहरू' उपनाम रखने से कतराता है और यह भी सवाल किया कि अगर नेहरू एक अच्छे इंसान थे तो 'सरनेम रखने में डर क्या है?' पीएम ने कहा, कुछ को सरकारी योजनाओं के नाम और उन संस्कृत शब्दों से दिक्कत है। मैंने एक रिपोर्ट में पढ़ा है कि 600 सरकारी योजनाएं Nehru-Gandhi family के नाम पर थीं |

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited