Sawal Public Ka : माफी नहीं मांगने की 'कसम'..Rahul Gandhi बेल से ही खुश?

Sawal Public Ka With Navika Kumar | 'Modi Surname' Defamation मामले में आज यानि की सोमवार को Rahul Gandhi को Surat Court ने जमानत दे दी। जिसके बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi काफी खुश नजर आए। बता दें कि Rahul Gandhi ने सजा के खिलाफ Surat Court में याचिका भी दर्ज कराई है, जिस पर 13 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है।हालांकि Rahul Gandhi के मांफी नहीं मांगने को लेकर भी सियासी गलियारों में घमासान नजर आ रहा है। तो सवाल ये है कि माफी नहीं मांगने की 'कसम'..राहुल बेल से ही खुश?